मध्यप्रदेशराजनीतिहरदा
हरदा – ग्राम पंचायत चारखेड़ा मे 9.80 लाख से बनने वाले पेड़ीघाट का जिला पंचायत सदस्य ने किया भूमिपूजन।
कपिल शर्मा, 9753508589

मो. असफाक रीगल, संवाददाता हरदा एक्सप्रेस…
हरदा जिले के ग्राम पंचायत के चारखेड़ा मे स्थानीय मुक्तिधाम के पास बनने वाले पेड़ीघाट के निर्माण का भूमिपूजन जन प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य जयश्री बांके द्वारा किया गया। जयश्री बांके ने बताया की ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामीणों को उचित व अच्छी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अलग-अलग प्रकार से कार्य किया जा रहे हैं। प्रशासन से प्राप्त बजट haसे ग्राम पंचायत चारखेड़ा मे मुक्तिधाम के पास एक पेड़ीघाट का निर्माण करवाया जाना है। आज जनप्रतिनिधियों द्वारा निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। भूमिपूजन के दौरान जिला पंचायत सदस्य जयश्री बांके, सरपंच निर्मला बाई बांके, सुनील पटेल, गयाप्रसाद पटेल, योगेश, दयाराम, रमेश वर्मा, सचिव राजेश पाटिल, रोजगार सहायक जगदीश मोरछले सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।