हरदा – नहर मे मिली अज्ञात युवती की लाश, हादसा या हत्या पुलिस जाँच मे जुटी।
कपिल शर्मा, 9753508589
मो. असफाक, हरदा एक्सप्रेस संवाददाता…
हंडिया थाना क्षेत्र के ग्राम अबगांव कला व भादूगाव के बिच ने नहर मे एक युवती की लाश मिलने से सन सनी फ़ैल गई। सूचना मिलने पर हंडिया पुलिस मौक़े पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकाला और पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। हंडिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज रविवार को हंडिया थाना क्षेत्र के ग्राम अबगांव कला व भादूगांव के बिच नहर मे एक लाश होने की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही हंडिया पुलिस घटनास्थल पहुंची और युवती के शव को नहर से बाहर निकाल कर पंचनामा बनाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल हरदा पहुंचाया। मृतक की पहचान नहीं होने के कारण शव को मरचूरी कक्ष मे रखा गया है। मृतिका की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के रूप मे बताइ जा रही है। मृतिका के हाथ पर NS लिखा हुआ है। मृतिका की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, यह हत्या है या फिर कोई हादसा पुलिस हर पहलुओं पर बारीकी से जाँच कर रही है।