हरदा – नर्मदा जयंती के पावन अवसर पर निकाली गई 551 मीटर की विशाल चुनरी यात्रा।
कपिल शर्मा, 9753508589
राहुल जोशी, टिमरनी संवाददाता…
नर्मदा जयंती के पावन अवसर पर 551 मीटर कि विशाल गौरव चुनरी यात्रा टिमरनी तहसील के ग्राम तजपुरा राम मंदिर से प्रारंभ की गई। यह चुनरी यात्रा अपने आप में एक विशाल और गौरव यात्रा है जो प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्रद्धांभाव व धूमधाम से निकाली गई। धार्मिक यात्रा में ग्राम तजपुरा, गोंदागाँव गंगेश्वरी, कुहीगाड़ी, काथडी-गोदडी, छिपानेर, करताना सहित अन्य गांव के श्रद्धालु शामिल हुए। यह यात्रा तजपूरा से कुहिग्वाडी एवं गोंदागांव गंगेश्वरी पहुंची जहां पर चुनरी यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इस यात्रा मे सैकड़ो श्रद्धालु सम्मिलित होकर गोदागाँव से नर्मदा तट त्रिवेणी संगम पर पहुंचे। इस धार्मिक यात्रा में क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष व बच्चे शामिल हुए जिन्होंने इस चुनरी यात्रा को सफल बनाया। इस दौरान सभी श्रद्धांलुओं ने मां नर्मदा की पूजा अर्चना कर माँ नर्मदा के इस छोर से उस छोर तक नाव के माध्यम से मां नर्मदा में चुनरी समर्पित की। मां नर्मदा के जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्ति में हो गया। इस दौरान टिमरनी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सजय शाह, शैलजा शाह, करताना मंडल अध्यक्ष सुनिल डूडी, सुनिल दुबे, निशा दुबे, शकरसिह राजपूत, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।
