हरदा – ब्रह्मण समाज कार्यकरणी की बैठक हुई आयोजित हनुमान जयंती मनाने को लेकर बनाई रुपरेखा।
कपिल शर्मा, 9753508589
कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
ब्रह्मण समाज कार्यकरणी की बैठक रविवार शाम को एक निजी होटल मे आयोजित की गई जिसमे कई महत्पूर्ण निर्णय लिए गये जिसमे ब्राह्मण समाज संगठन की नवीन कार्यकारणी का गठन को लेकर चर्चा की गई। आगामी 12 अप्रेल को हनुमान जयंती पर प्रतिवर्षअनुसार इस वर्ष भी हनुमंत शक्ति जागरण अनुष्ठान जाप आयोजित करने की तैयारी को लेकर सुझाव आमंत्रित किये गये साथ ही क्रियांवायन को लेकर दायित्व सौपे गये। बैठक की जानकारी देते हुए सचिव उदय बेलापुरकर ने बताया की गुड़ी पड़वा एवं नववर्ष पर आयोजित बैठक मे नार्मदीय समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अशोक पारासर का सम्मान वरिष्ठ एल एन पाराशर, कैलास चुतुर्वेदी, हरिनारायण जोशी, प्रवीण काशिव ने तिलक लगाकर पुष्पहार से किया।
बैठक मे कार्यकारणी का गठन की धोषणा रामनवमी तक किये जाने पर के लिए संगठन के अध्यक्ष रजनीश शर्मा द्वारा की गई जिसकी शुरआत मे सर्वप्रथम कोषाध्यक्ष पद के लिए सुभाष पास्टरिया, राकेश जोशी को बनाया गया जिनका तिलक लगाकर नीतू चौबे प्रीति गुहा ने सम्मान किया। संगठन के रजिस्ट्रेशन की नियमवाली के अनुसार कार्य किये जाने पर जोर दिया गया। बैठक मे गोपाल शुक्ला, राजेश जोशी, नीलेश शुक्ला, प्रीति शिकारी, अमित शर्मा, विपिन दुबे ने संगठन के कार्य की सरहाना करते हुए समाजसेवा का अग्रणी संगठन के रूप मे पहचान बना चुका साथ हि संगठन की सदस्य्ता शीघ्र शुरु किये जाने पर जोर दिया गया। बैठक के अंत मे जिले के विकास पुरुष विष्णु राजोरिया एवं ब्राह्मण आयोग अध्यक्ष विष्णु राजोरिया की माता जी के निधन पर मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
