राहुल जोशी, टिमरनी संवाददाता…
टिमरनी नगर के वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद सुनील दुबे द्वारा टिमरनी-सोडलपुर मार्ग पर गतिअवरोधक बनाये जाने एवं संकेतक लगवाने के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी महेश कुमार बडोले को आवेदन सौंपा। पार्षद सुनील दुबे ने आवेदन के माध्यम से बताया कि टिमरनी-सोडलपुर मार्ग पर गतिअवरोधक बनाया जाए क्योंकि उस मार्ग पर तीन विद्यालय, एक महाविद्यालय एवं न्यायालय सहित अन्य पाँच विभाग भी संचालित हो रहे है। साथ ही इस मार्ग पर छात्र-छात्राओं का आवागमन भी अधिक रहता है इसलिए मार्ग अवरोधक बनाने हेतु संबंधित ऐजेंसी को अवगत कराते हुए गतिअवरोधक बनाने के निर्देश कर सुलभ कांप्लेक्स के सामने, तहसील परिसर के सामने, बारजा चौराहा के दोनो तरफ, राधाबाई की पुलिया, महाविद्यालय के सामने गतिअवरोधक बनाने की मांग की गई। अनुविभागीय अधिकारी महेश कुमार बडोले ने जनहित को ध्यान में रहते हुए आवेदन पर तुरंत संज्ञान लेते हुए उक्त स्थानों पर गतिअवरोधक बनवाने हेतु संबंधित एजेंसी को आदेशित किया जिसके चलते विभिन्न स्थानों पर गतिअवरोधक बनने का कार्य प्रारंभ हुआ। अब गतिअवरोधक बनने से विभिन्न स्थानों पर दुर्घटना की संभावना कम हो जायेगी।
पार्षद सुनील दुबे ने बताया मेरे द्वारा विभिन्न स्थानों पर गति अपरोधक बनाने की मांग की गई थी जिस पर अनुभागीय अधिकारी द्वारा जनहित को देखते हुए तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित एजेंसी को आदेशित किया गया विभिन्न स्थानों पर गति अवरोधक बनाने का कार्य किया जा रहा है।