हरदा- आदर्श यदुवंशी समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 47 जोड़ों का विवाह हुआ संपन्न, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नवदंपत्तियों को दी शुभकामनाएं।
कपिल शर्मा, 9753508589

राहुल जोशी, टिमरनी संवाददाता…
हरदा जिले के टिमरनी विकासखंड के ग्राम नयागांव में आदर्श यदुवंशी समाज द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में बुधवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर 47 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी नवदंपतियों को सफल वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं और बधाई दी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए बहुत सी योजनाएं संचालित की है। इन योजनाओं के कारण महिलाओं का समाज में सम्मान बढ़ा है। सरकार ने महिलाओं को सरकारी नौकरियों और स्थानीय निकायों में आरक्षण की सुविधा भी दी है, जिससे सभी क्षेत्रों में महिलाओं का प्रतिनिधित्व भी बढ़ा है। उन्होंने कहा कि महिला स्वसहायता समूहों के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं के आत्मविश्वास में वृद्धि हुई है। आय बढ़ने से इन महिलाओं के जीवन में खुशहाली आई है और उनके जीवन स्तर में सुधार आया है। मुख्यमंत्री ने यदुवंशी समाज द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने पर आयोजकों को बधाई और शुभकामनाएं दी और उनके इस प्रयास की सराहना की।
इस दौरान कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा, कलेक्टर सिद्धार्थ जैन, जिला पंचायत सीईओ सविता झानिया, टिमरनी एसडीएम महेश बडोले सहित भाजपा मडल अध्यक्ष करताना सुनिल दुबे, सुनील डूडी गोलू पटेल, सुनिल विश्वकर्मा द्वारा वर-बधु को आशीर्वाद प्रदान किया गया। सामूहिक विवाह संस्कार वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पंडित राहुल कृष्ण शास्त्री एवं उनके सहयोगी विद्वानों द्वारा संपन्न कराया गया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में यदुवंशी समाज के सदस्यगण, ग्रामीणजन एवं परिवारजन उपस्थित होकर इस आयोजन के साक्षी बने।
आयोजन समिति अध्यक्ष एवं नयागांव सरपंच महेंद्र पटेल ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी गणमान्य नागरिकों, प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, वर-वधुओं एवं उनके अभिभावकों तथा समाजबंधुओं के प्रति आभार व्यक्त किया। तेज गर्मी के चलते सम्मेलन के लिए खेत में लगाए गए पंडाल में पानी की बौछारों की व्यवस्था की गई ताकि पाडाल के अंदर का तापमान अनुकूल रहे। वही हवा के लिए लगाए गए कुलर के आलावा पाडाल मे हवा के लिए थ्रेसर खड़ी कर उसे चालू कर हवा की व्यवस्था की गई, हवा के लिए जुगाड का नाजारा पहली वार देखने को मिला। सुरक्षा की दृष्टि से टिमरनी थाना प्रभारी रोशनलाल भारती, करताना पुलिस चौकी प्रभारी अनिल गुर्जर सहित अन्य पुलिस के जवान मौजूद थे। साथ ही धौलपुर गाव में भी आदर्श राजपूत सामाज का सामुहिक विवाह सम्मेलन भी संपन्न हुआ, जिसमे 9 जोडे शामिल हुए।
