क्राइममध्यप्रदेशहरदा
हरदा – नाबालिक लड़की से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने भोपाल से किया गिरफ्तार।
कपिल शर्मा हरदा, 9753508589

विगत दिनों शहर की एक नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने के बाद दुष्कर्म करने बाले आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया की 21 मई को शहर के रहने वाले एक युवक ने नावालिग लड़की को बहला फुसला कर भगाकर ले गया था। उसके बाद नाबालिक के साथ दुष्कर्म किया। इधर परिजनों ने तलाश करने के बाद 23 मई को सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए 1 जून को आरोपी बसंत नरवडे निवासी विकाश नगर को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही नाबालिक लड़की को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363, 376 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जिला अस्पताल में मेडिकल करवाकर जिला न्यायालय पेश किया।