
कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
बीती रात से हो रही भारी बारिश के चलते जिले के नदी नाले उफान पर चल रहे है। जिला मुख्यालय से सैंकड़ो गावों का संपर्क टूट गया है। जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इधर हरदा जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम नीलगढ़ और झाड़पा के बिच बीती रात को नदी पार करते समय एक युवक बाइक सहित बह गया। जब युवक सुबह तक अपने घर नहीं लौटा तो परिजनों और ग्रामीणों ने पूरे गांव में उसकी तलाश की। युवक का कुछ पता न चलने पर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर करीब दोपहर 2 बजे होमगार्ड और एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और मोटरबोट के जरिए सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया गया।
देखे वीडियो…

होमगार्ड जवान भारमल यादव ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर सर्चिंग की जा रही है। घटनास्थल से युवक की बाइक बरामद कर ली गई है, लेकिन युवक का अभी तक कुछ पता नहीं चला है।