हरदा – बच्चों को अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाले उत्कृष्ट विद्यालय के पांच शिक्षक-शिक्षिकाओं को डीईओ ने अनुशासनहीनता के मामले मे दूसरी स्कूल मे किया अटैच।
कपिल शर्मा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
जब स्कूल मे बच्चों को अनुशासन का पाठ पढ़ने वाले शिक्षक ही अनुशासनहीनता करने लगे तो फिर शिक्षा का स्तर कहां जाएगा। आपको बताना चाहेंगे की शहर के शासकीय डॉ लिए. भीमराव अंबडेकर उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं के बीच चल रहे खिंचतान की शिकायत थाने और वरिष्ठ अधिकारियों तक जाने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने एक्शन लेते हुए प्रभारी प्राचार्य सहित पांच शिक्षक-शिक्षिकाओं को दूसरे स्कूलों में अटैच कर दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी डीएस रघुवंशी ने बताया उत्कृष्ट विद्यालय के संचालन संबंधी समस्याओं और शिक्षकों द्वारा लगातार अनुशासनहीनता की शिकायत मिलने के बाद पांच शिक्षक-शिक्षिकाओं को अन्य विद्यालयों में अटैच किया गया है। साथ ही हाई स्कूल पानतलाई के प्राचार्य संतोष कुमार यादव को उत्कृष्ट विद्यालय हरदा का प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है।
डीईओ ने बताया कि आगामी आदेश तक उत्कृष्ट विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. सरिता तोमर को नगर पालिका हाई स्कूल हरदा में, सोनाली परोचे को महात्मा गांधी हायर सेकेंडरी स्कूल हरदा में, हेमलता अग्रवाल को महात्मा गांधी हायर सेकेंडरी स्कूल हरदा में, श्रीलता कुट्टी को गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल हरदा में और अरविंद शर्मा को शा. माध्यमिक लाल स्कूल हरदा में आगामी आदेश तक अटैच किया गया है।