MP – शादी समारोह से लौट रहे पिकअप वाहन को डम्पर ने मारी टक्कर 5 की मौत 7 गंभीर घायल।
कपिल शर्मा, 9753508589
कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
मध्यप्रदेश के भिंड जिले के ग्राम जवाहरपुरा के पास तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे खड़े लोडिंग वाहन को टक्कर मार दी। जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाया गया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया की भिंड जिले के ग्राम जवाहरपुरा मे शादी कार्यक्रम खत्म कर अपने गांव भवानीपुरा लौट रहे रिस्तेदारो के खडे पिकअप वाहन को एक डम्पर ने टक्कर मार दी जिसमे तीन लोगो की मौक़े पर हो गई और एक की अस्पताल ले जाते समय एवं एक की अस्पताल मे उपचार के दौरान मौत हो गई वही 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे ग्वालियर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
लोडिंग वाहन को टक्कर मारने के बाद डंपर ने बाइक को भी अपनी चपेट में ले लिया। डंपर चालक मौके से भाग निकला। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। जानकारी लगते ही कलेक्टर-एसपी मौक़े पर पहुंचे और आश्वासन दिलाया इसके करीब चार घंटे बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम खोला।
