धार्मिकमध्यप्रदेशसम्मानसामाजिकहरदा
हरदा – नर्मदा परिक्रमा के दौरान गोंदागांव पहुंचे दादा गुरू महाराज का जगह जगह हुआ स्वागत।
कपिल शर्मा, 9753508589
राहुल जोशी, टिमरनी संवाददाता…
राष्ट्रीय सन्त दादा गुरु महाराज नर्मदा परिक्रमा पर है। नर्मदा परिक्रमा के दौरान सोमवार को वे नर्मदा तट गोंदागांव गगेश्वरी पहुंचे जहा हुकमसिंह चौहान के यहां भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद छिपानेर मे चिचोट कुटी, लछोरा, शमशाबाद, जलोदा में भी भक्तों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। जानकारी के अनुसार दादा गुरू महाराज गोयत में राजेश पटेल के यहां रात्रि विश्राम करेंगे। महाराज 4 सालों से केवल नर्मदा जल पीकर ही परिक्रमा कर रहे हैं।। परिक्रमा में सुरक्षा की दृष्टि से टिमरनी थाना प्रभारी रोशनलाल भारती, चौकी प्रभारी सीताराम पटेल सहित पुलिस स्टाप, राजस्व अमला, पंचायत का अमला साथ मे मौजूद है। इस दौरान दादा गुरु महाराज के दर्शन करने के लिए गांव सहित आसपास के गांवो से बडी संख्या में गामीण पहुंचे है।
