धार्मिकमध्यप्रदेशसम्मानसामाजिकहरदा

हरदा – नगर में मोराने परिवार द्वारा 9 दिवसीय गणगौर महोत्सव का हुआ भव्य शुभारंभ।

कपिल शर्मा, 9753508589

Harda Express

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
हरदा नगर में श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का प्रतीक 9 दिवसीय गणगौर महोत्सव आज रविवार सुबह घट स्थापना के साथ विधिवत प्रारंभ हुआ। जिसमें महिलाओं द्वारा नृत्य से माता की अगवानी की गई। नगर के गुरव समाज के मोराने परिवार द्वारा आयोजित यह भव्य आयोजन 23 मार्च से 31 मार्च 2025 तक नगर के सीताराम गार्डन, बायपास रोड, हरदा में संपन्न होगा। विशेष बात यह है कि यह आयोजन शिव सेवक दासजी महाराज, वृंदावन के पावन सान्निध्य में हो रहा है, जिनकी दिव्य उपस्थिति से वातावरण पूरी तरह आध्यात्मिक और भक्तिमय बना हुआ है। उनके मार्गदर्शन में प्रतिदिन धार्मिक अनुष्ठान एवं सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।

प्रथम दिवस पर नगरवासियों और श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति में विभिन्न गणगौर मंडलों द्वारा भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। प्रथम प्रस्तुति गौ सेवक गणगौर मंडल अहलवाड़ा, द्वितीय प्रस्तुति संत सिंगाजी बालिका सेन गणगौर मंडल कमताड़ा, तृतीय प्रस्तुति मां शारदे गणगौर मंडल अबगांव खुर्द, चतुर्थ प्रस्तुति जय माता गायत्री गणगौर मंडल नकवाड़ा, इन सभी मंडलों की प्रस्तुतियों ने भक्तों को भाव-विभोर कर दिया और पूरे वातावरण को भक्तिरस में डुबो दिया।

आयोजक परिवार के कैलाशचंद्र मोराने, दीपक मोराने, मनोहर मोराने, संतोष मोराने, शरद मोराने, राजेंद्र मोराने, संजय मोराने, संदीप मोराने, गौरव आदि ने समाजजन व नगरवासियों से माता श्री गणगौर (रनुबाई माता) के दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त करने का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि आयोजन को भव्य और ऐतिहासिक बनाने में समाजजन एवं श्रद्धालुओं का विशेष सहयोग मिल रहा है। महिलाओं और पुरुषों की मंडलियों द्वारा प्रतिदिन भजन-कीर्तन, जागरण और नाटक की भव्य प्रस्तुतियां दी जाएंगी। महिला मंडलों की विशेष प्रस्तुति प्रतिदिन सायं 6:40 बजे से 8:30 बजे तक एवं पुरुष मंडलों की विशेष प्रस्तुति प्रतिदिन रात्रि 8:30 बजे से देर रात तक हुई।गणगौर महोत्सव के अंतर्गत श्रद्धालु माता गणगौर एवं भगवान शिव की प्रतिमाओं की विधिवत पूजा कर जवारे बोते हैं। तृतीया तिथि को नगर भ्रमण उपरांत प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। यह विश्वास है कि गणगौर पूजन से विवाहित महिलाओं का सुहाग अखंड रहता है, पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ता है और परिवार में सुख-समृद्धि आती है। हेमंत मोराने ने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर माता के दर्शन करें और पुण्य लाभ प्राप्त करें।

Add.


Harda Express

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button