हरदा – रुद्रधाम मंदिर जय शक्ति होम्स मे चल रहा पंचकुंडीय शतचंडी हवनात्मक महायज्ञ 12 अप्रैल को होगा समापन।
कपिल शर्मा, 9753508589
कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
जय शक्ति होम्स स्थित रुद्रधाम मंदिर में 8 से 12 अप्रैल तक पंचकुंडीय शतचंडी हवनात्मक महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। पंडित हरिओम जोशी के निर्देशन एवं यज्ञाचार्य पंडित सचिन मिश्रा के आचार्यत्व में प्रतिदिन सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक पूजन, ग्रह पूजन, देवी पाठ, आहुतियां दी जा रही है।आयोजन से जुड़ी प्रियंका गणेश नारायण दुबे ने बताया कि गुरुओं की प्रेरणा से यह आयोजन किया जा रहा है । इस दौरान श्रद्धालुओं के भाव से वातावरण भक्तिमय हो गया है। उन्होंने श्रद्धालुओं से दर्शन लाभ लेने का आग्रह किया है।
यज्ञ में पंडित सुशील जोशी, पंडित अभिषेक पंडा, पंडित विमल तिवारी, पंडित कैलाश शर्मा, पंडित मुकेश पुरोहित, पंडित आदित्य जोशी, पंडित मयूर तिवारी, पंडित युवराज मिश्रा, पंडित सुदर्शन द्वारा यज्ञ मे भूमिका निभा रहे है। श्रद्धालु यज्ञ वेदी की परिक्रमा कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे है। पंचकुंडीय शतचंडी हवनात्मक महायज्ञ का समापन 12 अप्रैल 2025 को होगा इस दौरान पूर्णाहुति एवं भोजन प्रसादी होंगी।