सावधान! हरदा सराफा बाजार में चल रही मिलावट, लालाजी ज्वलेर्स पर मामला दर्ज होने के बाद प्रकाश में आया था धोखाधड़ी का खेल।
कपिल शर्मा, 9753508589

कपिल शर्मा, हरदा एक्सप्रेस…
यदि आप हरदा सराफा बाजार से कोई भी सोने चांदी के आभूषण लेते हैं तो सावधान रहे, क्योंकि इस सराफा बाजार में जमकर सोने चांदी के आभूषण में तांबा, जिंक, लोहा, पीतल मिलाया जाता हैं और इस तांबा, पीतल, लोहा की कीमत सराफा बाजार में ग्राहकों से ठगी करके सोने के दाम पर वसूली जाती हैं। हालांकि यह खेल वर्षों से चल रहा हैं लेकिन विगत दिनों मामला सामना आया हैं। जिसमें लालाजी ज्वलेर्स द्वारा ग्राहक के साथ ठगी की गई थी, मामला न्यायालय पहुंचा और न्यायालय ने लालाजी ज्वलेर्स के संचालक बकुल लल्ला उर्फ कार्तिक गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था, हालांकि अभी मामला न्यायालय में विचाराधीन हैं। इसके बाद से सराफा बाजार में हड़कंप मच गया था और हरदा सराफा बाजार में लोगों के साथ धोखाधड़ी के कई मामले सामने आए हैं।
धनतेरस और दीपावली पर होगी खपत
हरदा सराफा बाजार में धनतेरस और दीपावली पर विक्रय होने वाले सोने चांदी के आभूषण में तांबा, पीतल, लोहा, जिंक मिलाकर ग्राहकों को बेचा जा सकता हैं इसके लिये हमें सावधान होना बेहद जरुरी हैं।
इनका कहना है
हरदा सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सोनी का कहना है की हम सही व्यक्ति के साथ खड़े है चाहे वो व्यापारी हो या ग्राहक। इधर सराफा एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता जौहरी कमल सोनी का कहना है की यदि मिलावट की कोई शिकायत सामने आती है तो हम कड़ी से कड़ी कार्यवाई करवाएंगे।
हमें क्या करना है…
1 – पक्का बिल ले और बिल पर सोने की शुद्धता लिखवाएं।
2 – सिर्फ शुद्ध सोने के वजन की कीमत अदा करें।
3 – एचयूआईडी वाला सोना ही खरीदे।
4 – धोखाधड़ी होने पर थाने में शिकायत करें।
5 – पुलिस नहीं सुने तो न्यायालय की शरण लें।